DEVIL & ANGEL
इंसान ही एसा एक जीव है जिसे भगवान ने बहुत शिधत से बनाया है क्युकी उसमे भगवानने एंजल और डेविल दोनों के गुण दिए है ।
अब इंसान कि सोच या उसके मन पर निर्भर करता है ,वो क्या बनना चाहता है ,वो चाहे तो डेविल बन सकता है यतो एंजल बन सकता ।
लोगो का मानना है कि डेविल बनना बुरी बात है अच्छा बनना जरूरी है तो एंजल बनना चाहेंगे । पर आप खुद सोचो की क्या जरूरी है ?
इंसान जानता है कि मन बड़ा ही चंचल होता है ,मन वो ही करने को कहता है जो उसे सरल लगे,जो जल्दी कार्य को पूर्ण करने में आसान हो ।
आज के जमाने में सबको जल्दी अमीर या बड़ा नाम कामना है ,पर थोड़ी सी मेहनत से वो हासिल नहीं होगा ये सबको पता है ,पर हर कोइ मन में यही सोचता है कि जल्द से जल्द कैसे वहां पहुंचा जाए ?
आखिर इंसान कातो महेनत का रास्ता पसंद करता है तो उसे आखिर में सफलता मिलती है थोड़ी देर से ही सही पर मिलती जरूर है । या कोय शॉर्ट कट लेता है जो आपको जल्दी बड़ा इंसान बना देगा तो शॉर्ट कट में आप जहां पहुंचना चाहो वहां शायद ना पहुंचा जाए लेकिन आप जहां पर अभी ही उससे भी नीचे गिर सकते हो तो, आपी सोचो कि आप क्या पसंद करोगे ?
वैसे तो हर इंसान के अंदर आज डेविल और एजल है परन्तु इंसान के अंदर दोनों होना जरूरी है । क्यूकी डेविल भी एक एंजल ही है ।
आप सोचो की आपके अंदर दोनों होना जरूरी है ?Commet में जरूर बताएं।
Written and sketch by
Harsh Rathod
1 Comments
Awsome
ReplyDeletethank you and share