Looking For Anything Specific?

Header Ads

Udan(उड़ान)

 उड़ान


अगर कोई एक पक्षी डाली पर बैठ कर सोचता कि कोई मुझे यहाँ आकर दाना दे जाये...और उस डाली से वह पक्षी न हिले तो पूरा दिन  उस पक्षी भूखा रहना पड़ेगा।   पक्षी आखिर दाना ढूंढने जाता है और उसे दाना मिलता है और उसकी भूख शांत होती है ।


हर कोइ अपनी मेहनत से आगे बड़ने की कोशिश करता है , पर कोई सोचता है में वो करूंगा तो वो बन सकता हु , अगर मेरे पास ये होता तो में आज यहा पर न होता। पर इतना सोचने से अच्छा है की कही से शरुआत करो तभी तो आपको जो बनना है ,आपका जो सपना है तभी तो पूरा हो सकेगा । इसीलिए  कही से तो उड़ान भरनी होगी ।


इसलिए कुछ भी हासिल करने के लिए कही से छोटी सी शरुआत करनी चाहिए । शरुआत से किसको सक्सेस  नही मिलती , सक्सेस मिलने में समय लगता है। जैसे सोने को घिसने से उसकी  चमक निखरती है उसी तरह आपकी खुदकी मेहनत से आप भी सक्सेस से successfull बन सकते हो बस आपको एक उडान भरने की देरी है ।

आप अपने उदर की आवाज को सुनो अपने विचारो को बाहर निकलो और आपका जो लक्ष्य है वहा पहुंचने केलिए। यही आपकी उड़ान भरनी बाकी है । 


""।। प्राणी को खाने के लिए शिकार करना पड़ेगा 

पक्षी को घर बनाने के लिए लकड़ी ढूंढनी पड़ेगी 

वैसे ही इंसान को कुछ बनने केलिए  उड़ान भरनी पड़ेगी।।"" 





Sketch and written by

Harsh Rathod 














Post a Comment

0 Comments